ग्रामीणों ने दो पुलिस पदाधिकारियों को बनाया बंधक
हरनौत (नालंदा) : थाना क्षेत्र के रामसंग गांव स्थित मुसहरी टोला से ग्रमीणों ने सोमवार की सुबह खुद करीब 300 लीटर अर्धनिर्मित व निर्मित शराब निकाली है. बताया जाता है कि रविवार की संध्या डिहरा गांव निवासी पिंकू कुमार व सच्चु कुमार हरनौत बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में […]
हरनौत (नालंदा) : थाना क्षेत्र के रामसंग गांव स्थित मुसहरी टोला से ग्रमीणों ने सोमवार की सुबह खुद करीब 300 लीटर अर्धनिर्मित व निर्मित शराब निकाली है. बताया जाता है कि रविवार की संध्या डिहरा गांव निवासी पिंकू कुमार व सच्चु कुमार हरनौत बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मुसहरी टोला के पास शराब धंधेबाज एवं शराबी वहां राहगीरों की बाइक जबरन रोककर छिनतई कर रहे थे.
बदमाशों ने फायरिंग भी कर दी थी. ग्रामीणों ने बताया कि फायरिंग के बाद सभी बदमाश मुसहरी टोला में चले गये. इधर, पीड़ित पिंकू कुमार ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. फिर सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, ग्रामीणों ने थाना पुलिस पर शराब के धंधेबाजों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए वहां दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. हालांकि होमगार्ड जवान धान के खेत से होते हुए भाग निकले.
ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें रमेश कुमार, रामस्वरूप पंडित, शिबू मांझी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसमें रामस्वरूप की स्थिति गंभीर बनी है. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से दोनों पुलिस पदाधिकारियों को मुक्त कराया.
300 लीटर अर्धनिर्मित व 150 लीटर तैयार शराब बरामद : ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह मुसहरी टोला में जाकर खुद धान के खेत एवं आहर से करीब 300 लीटर अर्धनिर्मित व डेढ़ सौ लीटर निर्मित देशी शराब समेत शराब बनाने के कई केमिकल भी खोज निकाला. इधर, शराब निकाले जाने की सूचना पर थाना पुलिस डिहरा गांव पहुंची और शराब को बरामद कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में नशे में धुत व्यक्ति सरेआम राह चलती लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़खानी भी करते हैं.