नालंदा जिले के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा बाढ़ का पानी

बिहारशरीफ : जिले में बारिश व नदियों के उफान से उत्पन्न स्थिति से निबटने में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है. सोमवार को मौसम के साफ रहने से बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में तेजी देखी गयी. जिले की नदियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:16 AM

बिहारशरीफ : जिले में बारिश व नदियों के उफान से उत्पन्न स्थिति से निबटने में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है. सोमवार को मौसम के साफ रहने से बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में तेजी देखी गयी. जिले की नदियों का उफान अब भी जारी रहने से लोगों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिल पायी है. बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है.

कई अन्य जगहों पर नदियों के तटबंध टूटने की भी सूचना है. रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण वहां के ग्रामीण बख्तियारपुर-राजगीर रेलवे ट्रैक पर शरण लिये हुए हैं. प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार व डीएम ने भ्रमण कर जायजा लिया.
चंडी प्रखंड के भगवानपुर पुल के पास नदी में जमा जलकुंभी को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर साफ किया गया. नदी में जलकुंभी जमा रहने के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो रहा था. बिंद प्रखंड के कथराही पंचायत में फोरलेन के पास नदी के तटबंध में कटाव हो गया था. बीडीओ की देखरेख में तटबंध की मरम्मती का कार्य किया गया. राजगीर के भूई में पानी की तेज धारा के कारण सड़क का कटाव हो रहा था, जिसे मिट्टी व ईंट से भरकर कटाव निरोधी कार्य किया गया.
इसी प्रकार बिंद प्रखंड के अलीपुर, जमसारी गांव में बांध के कटाव की मजदूरों व ग्रामीणों के सहयोग से रेत के बोरे व मिट्टी से मरम्मती की गयी. हरनौत के गोनावां हाइस्कूल के पास बांध के कटाव की मिट्टी व रेत के बोरे से मरम्मत की गयी. शहर के सिंगारहाट पहड़तली तालाब के पास बाढ़ के पानी में फंसे 20-25 लोगों को प्रशासन द्वारा सुभाष पार्क के नाव के माध्यम से बाहर निकाला गया.
वहीं हिलसा की चिकसौरा पंचायत के हरिहर खंधा में बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीणों के एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. रहुई प्रखंड के इतासंग के पास नदी में जमा जलकुंभी को जेसीबी मशीन से हटाया गया. अधिकारियों की टीम ने गिरियक प्रखंड के सांईंडीह गांव में सकरी नदी से बाहर निकाले गये बच्चों के घर पहुंचकर उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त की. तेल्हाड़ा-राढ़ील मार्ग में पुलिया के नीचे से मिट्टी कट जाने से सड़क टूटने की स्थिति पैदा हो गयी है.
सड़क को बचाने के लिए मजदूर व ग्रामीण लोग रेत से भरे बोरे व मिट्टी से उसकी मरम्मती कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंप चलाये जा रहे हैं. रहुई में बच्चे व बुजुर्ग लोगों को लंच दिया गया. वहीं हिलसा के योगीपुर में भी बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना उपलब्ध कराया गया. बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में सूखा राहत की पैकिंग की व्यवस्था की गयी है. यहां बड़ी संख्या में कर्मी दिन-रात राशन की पैकिंग कार्य में जुटे हैं.
बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़नेवाले अधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में बाढ़ की उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से बाढ़ राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिलास्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है. अधिकारियों व कर्मियों से कहा गया है कि वे बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें.
बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए विभाग से अनुशंसा करने की भी चेतावनी दी है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में इलाज के लिये मेडिकल टीम तैनात की गयी है. सोमवार को मेडिकल टीम ने अस्थावां प्रखंड के मौलनाविगहा गांव में कैंप पर बीमार मरीजों की इलाज की. सोमवार को जिला पदाधिकारी ने जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर आपदा राहत कार्यों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version