डीइओ ऑफिस का गिरा छप्पर, कर्मी का फूटा सिर

बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय बिहारशरीफ की स्थापना शाखा की छप्पर गिरने से गुरुवार को कार्यालय कर्मी राजकिशोर प्रसाद का सिर फट गया. कार्यालय के अन्य कर्मियों के सहयोग से घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस अप्रत्याशित घटना से कार्यालय कर्मियों में भय का माहौल व्याप्त है. कर्मी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 12:49 AM

बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय बिहारशरीफ की स्थापना शाखा की छप्पर गिरने से गुरुवार को कार्यालय कर्मी राजकिशोर प्रसाद का सिर फट गया. कार्यालय के अन्य कर्मियों के सहयोग से घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस अप्रत्याशित घटना से कार्यालय कर्मियों में भय का माहौल व्याप्त है.

कर्मी कार्यालय में बैठकर काम करने से डर रहे हैं. इस घटना के लगभग तीन माह पूर्व भी कार्यालय के माध्यमिक शिक्षा संभाग का छप्पर गिरने से कंप्यूटर, प्रिंटर आदि क्षतिग्रस्त हुए थे. हालांकि पूर्व की घटना में किसी कर्मी को कोई चोट नहीं आयी थी. इस बार लगातार कई दिनों की बारिश ने छप्पर तथा ऊपर से ढके प्लाई को कमजोर बना दिया है.
भवन का 35000 रुपये मासिक है किराया : जिला पर्षद के इस जीर्ण-शीर्ण भवन का किराया 35 हजार रुपये मासिक है, जबकि सुविधाओं के नाम पर शौचालय तक नहीं है. कर्मियों को शौच आदि के लिए अक्सर अपने-अपने घर भागना पड़ता है.
यहां सैकड़ों शिक्षकों का भी हर रोज आना-जाना लगा रहता है. इनमें दर्जनों शिक्षिकाएं भी रहती हैं. कार्यालय में भी लगभग एक दर्जन महिला कर्मी कार्यरत हैं.
जिला पर्षद के डाक बंगले में चल रहा कार्यालय
वर्तमान में जिला शिक्षा कार्यालय को अपना भवन नहीं है. विगत लगभग एक दशक से यह कार्यालय जिला पर्षद के पुराने खपरैल डाकबंगले में चल रहा है.
यह भवन खपरैल है, जिसे भीतर से प्लाइ आदि लगाकर सुंदर बनाया गया है. हालांकि छप्पर गिरने से रोकने में प्लाइ सक्षम नहीं है. बरसात के कारण पुराने पड़ चुके छप्पर से कार्यालय के दर्जनों स्थलों पर पानी टपकता है. कर्मी कंप्यूटर आदि को प्लास्टिक सीट से ढंककर रखते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
आवश्यकतानुसार भवन में कुछ मरम्मती कार्य कराया गया था. पुराना भवन होने के कारण छप्पर कमजोर पड़ गया है. विभाग द्वारा नये भवन की तलाश की जा रही है.
मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा

Next Article

Exit mobile version