जल्द शुरू होगा पैक्स में मतदाता सूची बनाने का कार्य
बिहारशरीफ : निर्वाचन प्राधिकार, पटना द्वारा एक बार फिर पैक्स निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत सर्वप्रथम जिले में मतदाता सूची प्रकाशन का कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जो व्यक्ति 16 अक्तूबर तक […]
बिहारशरीफ : निर्वाचन प्राधिकार, पटना द्वारा एक बार फिर पैक्स निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत सर्वप्रथम जिले में मतदाता सूची प्रकाशन का कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जो व्यक्ति 16 अक्तूबर तक पैक्स द्वारा सदस्य बना दिये जाते हैं, वे भविष्य में होनेवाले निर्वाचन में भाग ले सकते हैं.
इस तिथि के बाद पैक्स सदस्य बननेवालों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी पैक्स द्वारा 18 अक्तूबर को सदस्यता सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करायी जायेगी.
जबकि 22 अक्तूबर तक जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा उक्त सूची का सत्यापन कर अथवा स्वयं सूची तैयार कर उसे निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसी प्रकार 23 अक्तूबर को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थलों पर प्रकाशन किया जायेगा.
इसी तिथि को आम नोटिस का प्रकाशन भी किया जायेगा, जिसमें मतदाता सूची के संबंध में दावा, आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी तथा प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन भी किया जायेगा. हालांकि दावा, आपत्ति दाखिल करने के लिए 23 अक्तूबर से छह नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है. आपत्ति दर्ज करानेवाले व्यक्ति इन तिथियों के भीतर किसी भी दिन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
11 नवंबर को सभी दावे, आपत्तियों के निष्पादन के बाद मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 249 पंचायत पैक्स हैं. सभी पैक्स का चुनाव एक साथ ही कराया जायेगा. इसके पहले अपरिहार्य कारणों से पैक्स निर्वाचन की प्रक्रिया स्थगित हो गयी थी.