प्रेम प्रसंग का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, पति ने प्रेमिका संग मिलकर उतारा मौत के घाट
नालंदा : बिहारमें नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार की देर रात प्रेम प्रसंग में पति ने पत्नी की रॉड से पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस दल-बल के साथ गांव में पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]
नालंदा : बिहारमें नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार की देर रात प्रेम प्रसंग में पति ने पत्नी की रॉड से पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस दल-बल के साथ गांव में पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका गांव के ही बुधन मांझी की 48 वर्षीया पत्नी सरस्वती देवी है.
इस संबंध में मृतका की पुत्री सरिता देवी ने पिता बुधन मांझी व पिता की प्रेमिका मुनर देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सरिता देवी ने कहा है कि पिता बुधन मांझी का गांव के ही स्व जगलाल मांझी की पत्नी मुनर देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर उसकी मां हमेशा उसके पति को समझाती रहती थी. आखिरकार पिता बुधन मांझी व उनकी प्रेमिका मुनर देवी ने शुक्रवार की देर रात रॉड से पीट-पीटकर मेरी मां की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.