* कृषि यंत्र निर्माता व विक्रेता संघ ने किया पुलिस-पब्लिक मिलन कार्यक्रम
* पुलिस आपके साथ अपराधियों के खिलाफ:एसपी
बिहारशरीफ(नालंदा) : नालंदा जिला कृषि यंत्र निर्माता एवं विक्रेता संघ की ओर से शुक्रवार को पुलिस-पब्लिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक सहित 22 पुलिसकर्मियों को गुलदस्ता व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया, जबकि वरीय पुलिस अधिकारियों को संघ के वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न् भेंट किये गये.
सम्मान समारोह का मुख्य मकसद कृषि यंत्र से जुड़े व्यापारियों के प्रति नालंदा पुलिस द्वारा दी जा रही बेहतर सुरक्षा है. पिछले 19 मई को गौरव ट्रैक्टर के संचालक विनोद कुमार से 25 लाख की रंगदारी व प्रतिष्ठान में गोलीबारी करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कृषि यंत्र से जुड़े व्यापारियों द्वारा नालंदा पुलिस के सम्मान में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि नालंदा पुलिस आपके साथ है,अपराधी चाहे कहीं का क्यों न हो,उसकी गिरफ्तारी करना हमारा दायित्व है.
गौरव ट्रैक्टर के संचालक के साथ रंगदारी व गोलीबारी करनेवाला अपराधी आगरा का था,पुलिस ने समय रहते उसकी गिरफ्तारी की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें आपका सहयोग चाहिए. सहयोग ऐसे ही मिलते रहे, तो हम पुआल के ढेर से सूई तलाश लेंगे.
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि हमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी में जम कर रुचि दिखायी. एसपी ने कहा कि सम्मानित की सूची में दर्ज पुलिसकर्मियों के नाम में जो सबसे नीचे है,वहीं से सम्मान करने की प्रक्रिया शुरू की जाये.
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष व ट्रैक्टर इंडिया के प्रो अनिल कुमार ने कहा कि कृषि यंत्र निर्माता एवं विक्रेता संघ नालंदा पुलिस को सम्मान की नजरों से देखता है. कार्यक्रम में उपस्थित लक्ष्मी ट्रैक्टर के प्रो.अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ प्रमोद कुमार ने कहा कि यह हम व्यवसायी संघ के लिए खुशी की बात है कि हम ऐसे पुलिस पदाधिकारियों के भरोसे अपने व्यवसायी को आगे बढ़ाने में जुटे हैं,जो रात-दिन हमारे साथ हैं.
इस मौके पर विधि-व्यवस्था डीएसपी मो कासिम, एसडीपीओ शम्स अफरोज,नगर इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद,एकंगरसराय के थानाध्यक्ष सिंधू शेखर सिंह,हरनौत के थानाध्यक्ष अशोक कुमार आजाद,दीप नगर थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा,लहेरी थानाध्यक्ष उदय शंकर,संघ के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार,संगठन मंत्री रवींद्र कुमार,दुर्गा इंजीनियरिंग के प्रो राजेश विश्वकर्मा,स्वराज ट्रैक्टर के प्रो रंजीत कुमार,किसान एग्रो के विनय कुमार,नारों सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.