21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज राष्ट्रपति करेंगे विश्व शांति स्तूप के वार्षिकोत्सव का उद‍्घाटन

बिहारशरीफ : विश्व शांति स्तूप की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह का उद्घाटन शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद करेंगे. मुख्य कार्यक्रम विश्व शांति स्तूप परिसर में आयोजित होगा. राष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह 9:50 पर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वे 10:35 पर विश्व शांति स्तूप परिसर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. मुख्य समारोह में राज्यपाल […]

बिहारशरीफ : विश्व शांति स्तूप की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह का उद्घाटन शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद करेंगे. मुख्य कार्यक्रम विश्व शांति स्तूप परिसर में आयोजित होगा. राष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह 9:50 पर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वे 10:35 पर विश्व शांति स्तूप परिसर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे.

मुख्य समारोह में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि आदि भी शरीक होंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरी दुनिया से बौद्ध विद्वान एवं बौद्ध धर्मालंबी राजगीर पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति की उपस्थिति में जापान की चीफ ऑफ मॉन्क जीयोशीदी विशेष पूजा करेंगे. उनके साथ करीब 300 बौद्ध भिक्षु भी राजगीर पधार चुके हैं.
विश्व शांति स्तूप की स्थापना जापानी मॉन्क फूजी गुरुजी ने 1963 में किया था. तब से लेकर अब तक विश्व शांति स्तूप पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैला रहा है. 50वीं वर्षगांठ पर बुद्ध के जीवन पर आधारित नाटकों का मंचन भी किया जायेगा. कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्तूप को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है.
कन्वेंशन सेंटर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
संध्या पांच बजे से सरोजा बैद्यनाथन के द्वारा भगवान बुद्ध पर आधारित यशोधरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति गणेश नाट्नालय दिल्ली के द्वारा की जायेगी. वहीं, किलकारी संस्था पटना के द्वारा दयालु सिद्धार्थ नाटक की प्रस्तुति की जायेगी. इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर में ही चित्र प्रदर्शनी और फिल्म प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा.
मैथिली व मंजूषा पेंटिंग से चकाचक हुआ राजगीर
कार्यक्रम को भव्य रूप देने तथा अतिथियों के समान में शहर के चहारदीवारियों से लेकर सर्किट हाउस के चहादीवारियों पर मैथिली व मंजूषा पेटिंग की गयी हैं. इस पेंटिंग में मिथला क्षेत्र से 70 कलाकार बुलाये गये हैं. 66 साल की शांति देवी तो 19 साल की दीप शिखा भी बड़े लगन से पेंटिंग कर रही हैं. सर्किट हाउस के बाहरी दीवारों पर कुछ कलाकार मैथिली पेंटिंग और मंजूषा पेटिंग में बड़े ही तन-मन से लगी हैं.
यहां पेंटिंग बना रहीं मधुबनी निवासी शांति देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं, तो 47 वर्षीय मोती देवी राज्य पुरस्कार से सम्मानित हैं. मैथिली पेंटिंग बनाने में व्यस्त व्यस्त धर्मेंद्र झा, स्वागत मैथिली पेंटिंग बनाने में व्यस्त तो दीप शिखा, पवन कुमार, काजल कुमारी, अमन कुमार, सुमन सागर, कविता कुमारी, वर्षा कुमारी सहित भगवान बुद्ध के सुप्तावस्था का चित्र अंकित करने में व्यस्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें