profilePicture

बहरी महादेव में छठपूजा को लेकर तैयारी शुरू

पीरो : पीरो अनुमंडल मुख्यालय से सटे प्राचीन धार्मिक स्थल बहरी महादेव में छठपूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह की पहल पर बहरी महादेव मंदिर प्रबंधन समिति से जुडे सदस्यों व आसपास के गांवों के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 7:29 AM

पीरो : पीरो अनुमंडल मुख्यालय से सटे प्राचीन धार्मिक स्थल बहरी महादेव में छठपूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह की पहल पर बहरी महादेव मंदिर प्रबंधन समिति से जुडे सदस्यों व आसपास के गांवों के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित कर यहां चल रहीं तैयारियों की समीक्षा की गयी.

बैठक के दौरान छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहरी महादेव स्थित विशाल पोखरे के पानी के लेवल को कम करने, पोखरे व मंदिर परिसर की सफाई, आवागमन की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में तय हुआ कि छठपूजा के दिन बड़े वाहनों का बहरी महादेव मंदिर परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा. लोगों के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे. पूजा के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
मंदिर परिसर में आने वाले लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. इसके लिए पीरो पुलिस की मदद ली जायेगी. यहां आनेवाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शौचालय, प्रकाश सहित अन्य आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे. बैठक में सीओ रंजीत कुमार, राजेश गुप्ता, मेराज खान, हरिजी तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, जय किशुन सिंह, राम प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version