पड़ोसी पर लगाया चोरी का आरोप, मामला दर्ज

बखरी : सोमवार की रात थाना क्षेत्र के लौछे गांव में एक घर से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि गांव के ही त्रिभुवन महतो यहां चोरों ने चोरी की. घर में रखे दो बक्से को गायब कर दिया. बताया जाता है कि बक्से में पैंतीस हजार नकद सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 7:16 AM

बखरी : सोमवार की रात थाना क्षेत्र के लौछे गांव में एक घर से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि गांव के ही त्रिभुवन महतो यहां चोरों ने चोरी की. घर में रखे दो बक्से को गायब कर दिया. बताया जाता है कि बक्से में पैंतीस हजार नकद सहित तीन भर सोना व जरूरी कागजात थे. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उठने पर पता चला. पीडि़त ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.

इधर चोरी की घटना की बात सामने आते ही आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. वही पीड़ित त्रिभुवन महतो ने अपने पड़ोस के ही तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिक दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
जानलेवा हमले का आरोपित गिरफ्तार :नावकोठी. थाना क्षेत्र के समसा से रामजी साहनी को गिरफ्तार कर नावकोठी पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वह थाना कांड संख्या 106/10 का प्राथमिकी नामजद था. उस पर बगरस फोरी जलकर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का आरोप था. वह जमानत पर था और लंबे अर्से से न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था. न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था.

Next Article

Exit mobile version