बिहारशरीफ बाइपास के निर्माण कार्य का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

बिहारशरीफ : निर्माणाधीन बिहारशरीफ बाइपास का बुधवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी सबसे पहले सोहसराय हॉल्ट के पास निर्माण एजेंसी के साइट प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट व मशीनरी के बारे में जानकारी प्राप्त की. स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 500 मीटर भाग में जमीन संबंधी समस्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 6:46 AM

बिहारशरीफ : निर्माणाधीन बिहारशरीफ बाइपास का बुधवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी सबसे पहले सोहसराय हॉल्ट के पास निर्माण एजेंसी के साइट प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट व मशीनरी के बारे में जानकारी प्राप्त की.

स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 500 मीटर भाग में जमीन संबंधी समस्या के कारण कार्य बाधित था, जिसका निराकरण किया जा चुका है. जिला पदाधिकारी ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को इस भाग में अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया तथा बाकी बचे कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी. रेलवे क्रॉसिंग से बिहारशरीफ-बरबीघा रोड के नकटपुरा तक उन्होंने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया.
नकटपुरा से भागनविगहा तक बाइपास का निर्माण पथ निर्माण विभाग बिहारशरीफ द्वारा कराया जा रहा है. दूसरी तरफ नकटपुरा से यह सड़क करमपुर-पहाड़पुर के पास जाकर पावर ग्रिड से थोड़ा एनएच 31 से मिल जायेगी. नकटपुरा से करमपुर-पहाड़पुर तक के भाग का निर्माण एनएच 82 बिहारशरीफ-मोकामा रोड के तहत एनएचएआइ द्वारा किया जा रहा है.
इस भाग में कुछ स्थानों पर भू-अर्जन संबंधी समस्या को लेकर कार्य बाधित है. तुंगी गांव में सड़क के नक्शे में सुधार के बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. एनएच-31 के कमरपुर-पहाड़पुर भाग में भू-अर्जन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. निर्माण एजेंसी को गुरुवार को इस छोर से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय ठाकुर को तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय ठाकुर, मैनेजर टेक्नीकल ए.के. श्रीवास्तव, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार प्रशांत, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, पथ प्रमंडल बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता, बीके सिंह, सीओ बिहारशरीफ अन्य पदाधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
भागनविगहा से नकटपुरा व नकटपुरा से करमपुर-पहाड़पुर तक हो रहा बाइपास का निर्माण
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कार्य में लाकर जल्द पूरा कराने का निर्देश
निर्माण एजेंसी को गुरुवार से कार्य प्रारंभ करने का दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version