ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को करें सुदृढ़
बिहारशरीफ : सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने मंगलवार को जिले के चार अस्पतालों की औचक जांच की. इस दौरान दहपर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले. अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी से जवाब-तलब किया गया है. साथ ही अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. निरीक्षण के दौरान […]
बिहारशरीफ : सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने मंगलवार को जिले के चार अस्पतालों की औचक जांच की. इस दौरान दहपर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले. अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी से जवाब-तलब किया गया है.
साथ ही अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. निरीक्षण के दौरान परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं को पूरी तरह से व्यवस्थित करने की सख्त हिदायत दी गयी. इस कार्य को अविलंब पूरी तरह से सुचारु रूप से कार्यान्वित करने को कहा गया है.
चिकित्सा व्यवस्था को बनाएं सुदृढ़ : सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने बताया कि परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं दो अलग-अलग जगहों पर संचालित की जा रही हैं. यानी एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग में मरीजों को आना-जाना पड़ रहा है.
इससे रोगियों को परेशानी होती है. रोगियों की सुविधा के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि ये दोनों सेवाएं एक ही बिल्डिंग में व्यवस्थित की जाये, ताकि मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत हो. इस कार्य को तत्परतापूर्वक अतिशीघ्र किया जाये. व्यवस्था होने से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल का कार्यालय दूसरी बिल्डिंग में संचालित कर सकते हैं.
लेकिन, डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थित ससमय सुनिश्चित कराएं. ओपीडी व इमरजेंसी में हमेशा पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता होनी चाहिए. समय-समय पर जिला दवा भंडार से इसका उठाव भी करने को कहा गया.
दहपर और पिलखी एपीएचसी की भी की गयी जांच
नूरसराय पीएचसी के दहपर अतिरिक्त पीएचसी का भी सीएस ने निरीक्षण किया. इस दौरान एक चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी से गायब मिले. शेष स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात पाये गये. उन्होंने ड्यूटी से अनुपस्थित डॉक्टर से शोकॉज किया है. जवाब तलब का जवाब शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है.
सीएस ने बताया कि ड्यूटी से गायब डॉक्टर के अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि इस भवन की स्थिति ठीक-ठाक पायी गयी. इस अस्पताल को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दर्जा दिया जा सकता है. इसी तरह पिलखी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. कर्मी ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये. इसकी व्यवस्था करीब-करीब ठाक-ठाक पायी गयी.
इसे भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि इसी तरह थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की गयी. इस दौरान डॉक्टर व कर्मी उपस्थित पाये गये. उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा हमेशा उपलब्ध कराने के प्रति तत्पर रहें.