बाइक सवार बदमाशों ने की कार चालक की गोली मारकर हत्या

हंगामे के दौरान लोगों ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त लोगों ने बाइक व कार चालकों की पिटाई की नगरनौसा (नालंदा) : नगरनौसा थाने के तीना गांव के पास बोखरा पुल पर स्थित नालंदा होटल पर शुक्रवार की संध्या होटल संचालक सुरेश प्रसाद के कारचालक को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 1:08 AM

हंगामे के दौरान लोगों ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

लोगों ने बाइक व कार चालकों की पिटाई की
नगरनौसा (नालंदा) : नगरनौसा थाने के तीना गांव के पास बोखरा पुल पर स्थित नालंदा होटल पर शुक्रवार की संध्या होटल संचालक सुरेश प्रसाद के कारचालक को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान तीना गांव निवासी शिवचरण प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कारचालक शैलेश कुमार होटल पर खाना खाने के लिए कार लेकर पहुंचा था.
जैसे ही कार होटल पर लगाकर पीछे की डिक्की खोलकर समान निकालने लगा, तभी पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे तथा उनमें से एक युवक ने गोली चला दी. हालांकि उससे चालक बच गया व गोली कार की पीछे शीशे में जा लगी. इसके बाद चालक कार के अगले दरवाजा के पास पहुंचा, तभी बदमाशों ने फिर से गोली चला दी, जो उसके सिर के पास लगी. इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version