नालंदा : हिरण्य पर्वत पर बनेगा चेक डैम : सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारिश के पानी को संरक्षित करने पर दिया बल बिहारशरीफ (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हिरण्य पर्वत पर बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए चेक डैम बनाने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारिश के पानी को संरक्षित करने पर दिया बल
बिहारशरीफ (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हिरण्य पर्वत पर बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए चेक डैम बनाने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि नगर निगम की ओर से यहां सोलर प्लांट लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने पर्वत पर निर्मित चिल्ड्रेन पार्क एवं अन्य संरचनाओं का भी निरीक्षण किया. पर्वत पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से संरक्षित इब्राहिम मलिक बया के मकबरे को भी देखा. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान के तहत पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे.
इस बात को ध्यान में रखते हुए हिरण्य पर्वत पर पर्यटन विकास के लिए जो कुछ करना पड़ेगा, उसे करेंगे. इस पर्वत को ऐसा बना दिया जायेगा कि सभी जगह के लोग यहां आएं और पर्वत पर पर्यटन विकास की योजनाओं का लुत्फ उठाएं. इसके बाद सीएम नीतीश पटना के लिए रवाना हो गये.
नालंदा :राजगीर महोत्सव का दूसरा दिन : गीत-संगीत व नृत्य से सजी शाम
राजगीर (नालंदा) : राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन गीत, संगीत व नृत्य से शाम सजी़ मंगलवार की शाम कथक नृत्यांगना नीलम चौधरी ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की़ वहीं, आठ साल की बच्ची प्राची पल्लवी ने भी अपने नृत्य से लोगों को मुग्ध कर दिया. इसके बाद मशहूर सितार वादक डॉ श्याम मोहन के सितार वादन प्रस्तुत किया. इधर, किला मैदान में यूपी, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों के कुल 54 जोड़ी पहलवानों ने हिस्सा लिया. इनमें चार जोड़ी महिला पहलवान भी शामिल हुईं.
पालकीसज्जा में सूरज और राजकुमार की जोड़ी अव्वल
राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में पालकी साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 10 पालकियों के साथ 10 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें राजकुमार व सूरज की जोड़ी ने विशिष्ट पालकी सज्जा के लिए प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, टिंकू राम व देवा राम की टीम ने दूसरा व विजय राम व कृष्ण राम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.