इ औषधि की व्यवस्था करें सुदृढ़, नहीं तो वेतन होगा बंद

बिहारशरीफ : सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को इ औषधि की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने पीएचसी वार इ औषधि की व्यवस्था, दवा वितरण की स्थिति व दवा की उपलब्धता की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिले के तीन पीएचसी की इ औषधि व्यवस्था पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 7:12 AM

बिहारशरीफ : सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को इ औषधि की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने पीएचसी वार इ औषधि की व्यवस्था, दवा वितरण की स्थिति व दवा की उपलब्धता की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिले के तीन पीएचसी की इ औषधि व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त नहीं पायी गयी.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के बेन, बिंद एवं थरथरी की इ औषधि व्यवस्था को दुरुस्त नहीं पाया गया. संबंधित पीएचसी के प्रभारी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि इसे पूरी तरह से व्यवस्थित करें.
यदि इसमें सुधार नहीं लाया जाता है तो संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन बंद की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अग्रेत्तर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं फार्मासिस्टों को निर्देश दिया कि दवा उठाव से लेकर दवा वितरण तक विभाग के पोर्टल पर सही रूप से अपलोड करें ताकि पता चल सके कि कितनी दवा बांटी गयी और कितनी दवा स्टॉक में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version