चाय दुकान की झोंपड़ी को रात में दबंगों ने उजाड़ा

बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र के समीप कुछ दबंगों द्वारा मंगलवार की देर रात्रि एक गरीब महिला की दुकान की झोंपड़ी को न केवल ध्वस्त कर दिया गया. इसी दौरान दुकान में लूटपाट भी की गयी. बताया जाता है कि उक्त जगह पर सोना देवी नामक महिला गत 30 वर्षों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 7:13 AM

बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र के समीप कुछ दबंगों द्वारा मंगलवार की देर रात्रि एक गरीब महिला की दुकान की झोंपड़ी को न केवल ध्वस्त कर दिया गया. इसी दौरान दुकान में लूटपाट भी की गयी. बताया जाता है कि उक्त जगह पर सोना देवी नामक महिला गत 30 वर्षों से चाय की दुकान चला रही थी.

पीड़िता महिला ने बताया कि बीती रात्रि करीब तीन बज रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां आये और झोंपड़ी को ध्वस्त कर सामान को लूट लिया. महिला ने बताया कि इस दुकान के भीतर कई महत्वपूर्ण कागजात, बरतन, 10 हजार रुपये और चार बकरियां भी थीं, जिसे लूटकर बदमाश फरार हो गये.
महिला ने इस घटना को अंजाम देने में एक रिटायर्ड डीएसपी पर आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक यह जमीन जिला पर्षद की है. इस पर वह अपनी दुकान चला रही थी. हालांकि उसे जिला पर्षद द्वारा जमीन खाली करने का कोई नोटिस नहीं दिया गया था.
दुकान में मौजूद कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि रात में पांच छह लोग पुलिस के साथ आये, उन्हें गोली मारने की धमकी देकर बैठा दिया. उसके सामने दुकान को भी तोड़ दिया. पीड़िता महिला ने इस संबंध में थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version