मेले में तीन प्रखंडों के 36 लाभुकों को मिले वाहन
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को सफल बनाने तथा गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर परिवहन मेले का आयोजन किया जा रहा है. कई प्रखंडों में परिवहन मेले का आयोजन कर लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी गयी है. इसी क्रम में सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड परिसर […]
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को सफल बनाने तथा गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर परिवहन मेले का आयोजन किया जा रहा है. कई प्रखंडों में परिवहन मेले का आयोजन कर लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी गयी है.
इसी क्रम में सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड परिसर में परिवहन मेला आयोजित किया गया, जिसमें तीन प्रखंडों के कुल 36 लाभुकों को उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से वाहन की चाबी सौंपी. ग्राम परिवहन मेले में भाग लेनेवाले लाभुकों को स्थल पर ही वाहन की चाबी सौंपी गयी. साथ ही वाहनों का निबंधन भी तत्काल किया गया.
वैसे लाभुक जो आर्थिक रूप से कमजोर थे, उनके लिए विभिन्न फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि फाइनेंस देने के लिए उपलब्ध थे. इस मेले में लाभुकों को इ-रिक्शा व ऑटो की खरीद की. इस पर सरकार ने अधिकतम एक लाख रुपये अनुदान देने का निर्देश दिया था. मौके पर ही लाभुकों के खाते में अनुदान राशि भेज दी गयी.
इस मौके पर वाहन की चाबी लाभुकों को देते हुए उपविकास आयुक्त राकेश कुमार ने कहा कि वाहन खरीद के लिए आपलोगों को जो ऋण दिया गया है. उसे ईमानदारी पूर्वक मेहनत करके समय पर वापस करें ताकि आगे चलकर यह ऋण आपके ऊपर भारी बोझ न लगे. उन्होंने कहा कि आपलोगों को आसानी से रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही चलाए. इस मौके पर डीटीओ ने कहा कि वाहन चलाने के लिये वैध ड्राइविंग लाइसेंस सदा अपने पास रखें. हमेशा ट्रैफिक नियम का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो. इस परिवहन मेले में तीन प्रखंडों हरनौत, रहुई व बिहारशरीफ के कुल 36 लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी गयी.
प्रखंडों के लाभुक हुए लाभान्वित
हरनौत-19, बिहारशरीफ- 15, रहुई-02
खास बातें
मेला स्थल पर ही वाहनों का निबंधन
लाभुकों को अनुदान की राशि तत्काल खाते में
लाभुकों को सुविधा तुरंत उपलब्ध