सभी बीसीएम के वेतन पर रोक

बिहारशरीफ : आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय समाहरणालय अवस्थित हरदेव भवन परिसर में सोमवार को हुई. इस समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता डीडीसी राकेश कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की. पीएचसीवार समीक्षा के दौरान आयुष्मान योजना की प्रगति की उपलब्धि संतोषजनक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:10 AM

बिहारशरीफ : आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय समाहरणालय अवस्थित हरदेव भवन परिसर में सोमवार को हुई. इस समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता डीडीसी राकेश कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा की.

पीएचसीवार समीक्षा के दौरान आयुष्मान योजना की प्रगति की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पायी गयी. योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप अब तक गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य की गति धीमी पायी गयी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया. सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि गोल्डेन कार्य की धीमी प्रगति के लिए के मामले जिले के सभी बीसीएम के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने बताया कि बीसीएम पीएचसी स्तर पर इन कार्य की निगरानी करते हैं. आशा योजना का प्रचार-प्रसार करती हैं. आशा के कार्यों की निगरानी करने की जिम्मेदारी बीसीएम को है. इस कार्य में बीसीएम की लापरवाही है इसलिए जिले के बीसीएम पर कार्रवाई करते हुए अगले तक वेतन पर रोक लगायी है.
गोल्डेन कार्य में तेजी लाने का निर्देश : सीएस ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों के गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने का सख्त निर्देश दिया गया है. कार्ड बनाने के लिए जिले के हरेक पीएचसी स्तर पर विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है.
जो चरणबद्ध तरीके से शिविर लगाया जायेगा. प्रथम चरण के तहत 23 से 26 दिसंबर, दूसरा 29 दिसंबर तक, तीसरा 29 दिसंबर से छह जनवरी तक शिविर लगाकर गोल्डेन लाभुकों का बनाया जायेगा. यह कार्ड नि:शुल्क बनेगा. उन्होंने बताया कि यदि बीसीएम के कार्यों में सुधार नहीं होता है तो डीसीएम पर कार्रवाई होगी क्योंकि डीसीएम पीएचसी स्तर पर बीसीएम के कार्यों की मॉनीटरिंग करते हैं.
उन्होंने निर्देश दिया गया है कि इसकी सही रूप से मॉनीटरिंग की जाये, ताकि कार्ड बनाने के कार्य में तेजी आ सके, जिससे कि कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. इस कार्य में सीएससी, कार्यपालक सहायकों को भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में गोल्डेन कार्ड लक्ष्य के अनुरूप बनाना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर जिले के बीसीएम समेत इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version