पटेल कॉलेज में लैंग्वेज लैब से पढ़ेंगे छात्र
बिहारशरीफ (नालंदा) : सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी. अब वें यहां पढ़ाई के अलावा लैंग्वेज लैब का भी पूरा लाभ उठायेंगे. मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में जिले का यह एकमात्र कॉलेज है, जहां लैंग्वेज लैब से पढ़ाई की व्यवस्था शुरू हो रही है. इस कॉलेज के एक कमरे में 20 […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी. अब वें यहां पढ़ाई के अलावा लैंग्वेज लैब का भी पूरा लाभ उठायेंगे. मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में जिले का यह एकमात्र कॉलेज है, जहां लैंग्वेज लैब से पढ़ाई की व्यवस्था शुरू हो रही है.
इस कॉलेज के एक कमरे में 20 कंप्यूटर और एक मास्टर कंप्यूटर से सुसज्जित इस लैंग्वेज लैब को कॉलेज ने स्थापित किया है. जहां विद्यार्थी नि:शुल्क नामांकन लेकर कर देश- विदेश के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी तो प्राप्त करेंगे ही, इसके अलावा अमेरिका, जापान, इंग्लैंड ,आस्ट्रेलिया आदि देशों में विभिन्न विषयों में क्या शोध हो रहे हैं, उसका भी शोध पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही, विदेशों में व्यावसायिक कोर्स से लेकर विभिन्न विषयों की भी पढ़ाई ऑनलाइन कर सकते हैं. इस लैंग्वेज लैब से अपनी जरूरतों के मुताबिक अन्य विषयों के नोट्स, शैक्षणिक सामग्री भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए प्रिंट आउट निकालने की भी व्यवस्था की गयी है.
सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आरके मजुमदार ने बताया कि यह लैंग्वेज लैब बन कर तैयार है और संभवत: 15 अगस्त के बाद इसका उद्घाटन किया जायेगा. छात्रों में इस लैंग्वेज लैब को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई हैं. कई छात्रों ने बताया कि वे उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब इस लैंग्वेज लैब से वे अपनी जरूरतों के मुताबिक आसानी से सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य की यह पहल काबिले तारीफ है. यह छात्र हित में बहुत ही बड़ा कदम है.