नववर्ष पर कल्याण बिगहा पहुंचे नीतीश कुमार, ग्रामीणों व समर्थकों ने नये साल पर सीएम को दी शुभकामना
हरनौत (नालंदा): नववर्ष के पहले दिन बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे और पहले देवी स्थान में पूजा की. इसके बाद राम लखन सिंह वाटिका में अपनी माता स्व परमेश्वरी देवी की 10वीं पुण्यतिथि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पिता कविराज रामलखन सिंह व पत्नी मंजू कुमारी […]
हरनौत (नालंदा): नववर्ष के पहले दिन बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे और पहले देवी स्थान में पूजा की. इसके बाद राम लखन सिंह वाटिका में अपनी माता स्व परमेश्वरी देवी की 10वीं पुण्यतिथि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पिता कविराज रामलखन सिंह व पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने वाटिका की सफाई, रंग-रोगन व पेड़ों की छंटाई का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने लोगों की शिकायतों को भी सुना. इसके बाद पटना के लिए रवाना हो गये.
इधर, सीएम के घर की देखभाल करनेवाले सीताराम भी सीएम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे वहां नहीं गये. नये साल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ता व अधिकारी सुबह से कल्याण बिगहा में जुटे थे. इस दौरान हरनौत बीच बाजार निवासी अनिल सिंह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि शंकर समेत अन्य लोगों ने सीएम को आवेदन सौंपा.
सीएम के बड़े भाई सतीश व पुत्र निशांत भी थे मौजूद
मौके पर सीएम के बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, चंद्रजीत कुमार सेन, रवि ज्योति, एमएलसी संजय सिंह उर्फ गांधीजी, हीरा बिंद, ललन सर्राफ, रणवीर नंदन, जदयू जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, रोहित कुमार सिंह, रविकांत कुमार, सन्नी कुमार, अनिल सिंह, कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल, डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी नीलेश कुमार, बीडीओ रवि कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे.