अपराधियों ने युवक की गला रेतकर की हत्या

सरमेरा (नालंदा) : मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी बिंदे केवट के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू केवट की गला रेत कर हत्या कर शव को नाकी खंधे में फेंक दिया. बुधवार की अहले सुबह बधार से शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव फेंके रहने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 7:23 AM

सरमेरा (नालंदा) : मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी बिंदे केवट के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू केवट की गला रेत कर हत्या कर शव को नाकी खंधे में फेंक दिया. बुधवार की अहले सुबह बधार से शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव फेंके रहने की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हत्या को लेकर मृत युवक के बड़े भाई दिलीप केवट के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मृतक के बड़े भाई ने अपने फर्द बयान में कहा कि मंगलवार की संध्या पांच बजे गांव के ही माऊली केवट गुड्डू केवट को घर से बहला-फुसलाकर शराब पीने के लिए बुलाया था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया. बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों द्वारा पता चला कि नाकी खंधे में गुड्डू का शव है.
मृतक के बड़े भाई ने अपने फर्द बयान में यह भी कहा है कि कुछ दिन पूर्व अपने गांव से सटे बगल के वंशी बिगहा गांव निवासी कालू यादव से साग तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मोहद्दीपुर गांव निवासी वरुण केवट का पुत्र मौली केवट तथा वंशी बिगहा गांव निवासी यद्दू यादव का पुत्र कालू यादव एवं चार अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके छोटे भाई की हत्या कर शव को फेंक दिया है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या की खबर सुनकर एसपी निलेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिजनों को अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version