Loading election data...

CRPF ने किया जवान पर गर्म पानी फेंकने के आरोपी डीआईजी का स्थानांतरण, जानें… पूरा मामला

नयी दिल्ली : सीआरपीएफ ने एक प्रशिक्षण केंद्र में एक जवान पर गर्म पानी फेंकने के आरोपी डीआईजी रैंक के अधिकारी का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच अभी लंबित है. इस बीच सीआरपीएफ मुख्यालय ने शुक्रवार के अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 5:20 PM

नयी दिल्ली : सीआरपीएफ ने एक प्रशिक्षण केंद्र में एक जवान पर गर्म पानी फेंकने के आरोपी डीआईजी रैंक के अधिकारी का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच अभी लंबित है. इस बीच सीआरपीएफ मुख्यालय ने शुक्रवार के अपने आदेश में “अधिकारी के उनके नये पदभार के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं.”

आदेश के अनुसार उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डीके त्रिपाठी को बिहार के मोकामाघाट स्थित उनकी मौजूदा पोस्टिंग से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में स्थानांतरित किया गया है. त्रिपाठी ने बिहार के राजगीर जिले में सीआरपीएफ के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में ज्यादा गर्म पानी पीने से अपना मुंह जलने पर पानी देने वाले जवान के चेहरे पर कथित तौर पर गर्म पानी फेंक दिया. खबरों के मुताबिक इस घटना में जवान अमोल खरात का चेहरा और छाती जल गयी.

अधिकारियों ने बताया कि महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के बाद डीआईजी का स्थानांतरण कर दिया गया. घटना की पूर्ण जांच अभी जारी है. यह पूछे जाने पर कि आरोपी अधिकारी को स्थानांतरण के साथ शुभकामनाएं क्यों दी गयीं, तो सूत्रों ने कहा कि “स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश का ये एक मानक प्रारूप है.” डीआईजी त्रिपाठी ने इससे पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि जांच चल रही है और किसी “एक पक्षीय खबर” पर उनका टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version