22 से 24 जनवरी तक बंद रहेंगी जिले की दवा दुकानें
बिहारशरीफ : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ तीन दिनों तक दवा दुकानें बंद रखेंगे.22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक दवा दुकानें बंद रहेंगी.12 जनवरी को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड एसोसिएशन, पटना के सभागार में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय […]
बिहारशरीफ : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ तीन दिनों तक दवा दुकानें बंद रखेंगे.22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक दवा दुकानें बंद रहेंगी.12 जनवरी को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड एसोसिएशन, पटना के सभागार में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है. संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि थोक से लेकर दवा के खुदरा विक्रेता हड़ताल करेंगे.
जिले की तमाम दवा दुकानें बंद रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट समस्या का जब तक सरकार द्वारा समाधान नहीं हो जाता है, तब तक विभाग द्वारा जारी किये गये सभी अनुज्ञप्तिधारी के साथ निरीक्षण के दौरान इस नियम के तहत विभागीय कार्रवाई बंद की जाये, दवा दुकानों में निरीक्षण के क्रम में पायी गयी तकनीकी गलतियों के ऊपर दंडित करने के पहले इसे सुधार के लिए उचित समय दिया जाये.
उन्होंने कहा कि राज्य की दवा दुकानों में विभागीय निरीक्षण में एकरूपता एवं पारदर्शिता बना रहे.इसके लिए विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किया जाये, जिसकी पूरी जानकारी राज्य के केमिस्टों को हो. उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मार्च माह में बेमियादी हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे. उन्होंने जिले के तमाम दवा विक्रेताओं से इस तीन दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है.