बैंक परिसर में उचक्के ने उड़ाये 14 हजार रुपये
बिंद (नालंदा) : पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को उचक्कों ने एक सरकारी कर्मी को झांसा देकर 14 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित नवीन कुमार ने बताया कि बिंद बीआरसी में पदस्थापित है. गुरुवार को पीएनबी शाखा बिंद से 40 हजार रुपये की निकासी की. काउंटर से राशि निकासी के बाद बैंक के अंदर गिनती […]
बिंद (नालंदा) : पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को उचक्कों ने एक सरकारी कर्मी को झांसा देकर 14 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित नवीन कुमार ने बताया कि बिंद बीआरसी में पदस्थापित है. गुरुवार को पीएनबी शाखा बिंद से 40 हजार रुपये की निकासी की. काउंटर से राशि निकासी के बाद बैंक के अंदर गिनती करने लगा. इसी दौरान एक उचक्का 20 हजार रुपये का खुदरा कर देने का काफी जिद्द करने लगा.
20 हजार का खुदरा देने के बाद उचक्के ने दो हजार का दो नोट व अंदर में दो सौ का नोट कुल छह हजार लौटाकर उचक्के ने 14 हजार लेकर फरार हो गया. कर्मी ने इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक व थाने को दी गयी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बैंक की सुरक्षा में दो पुलिस के जवान तैनात हैं. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. सीसीटीवी देख कर अपराधी की पहचान की जा रही है.