सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का लगाया आरोप
साहेबपुरकमाल : केंद्र की भाजपा सरकार देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट बैंक के लिए समाज का बंटवारा करने का प्रयास कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी, खराब अर्थव्यवस्था और अशिक्षा की समस्या से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है. उक्त बातें सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने […]
साहेबपुरकमाल : केंद्र की भाजपा सरकार देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट बैंक के लिए समाज का बंटवारा करने का प्रयास कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी, खराब अर्थव्यवस्था और अशिक्षा की समस्या से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है.
उक्त बातें सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को रहुआ गांव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा आयोजित शहीद कामेश्वर महतो की 21वीं संकल्प सभा में कहीं.
सीटू नेता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य की सरकार डपोरशंखी घोषणा कर रही है. जबकि किसान, मजदूर, छात्र-युवा पर बर्बर हमले बढ़ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में समाज के सभी वर्गों को संगठित संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा.
बिहार राज्य किसान सभा जिलाध्यक्ष विद्यानंद यादव ने भी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की हालत बदतर हो गयी है. बाढ़ और सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को सरकार कोई सहायता नहीं कर रही है. जबकि फसल क्षतिपूर्ति योजना में व्यापक धांधली और लूट मची है.
जनवादी लेखक संघ के प्रांतीय सचिव विनिताव ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में छात्रों का भविष्य अंधकार में है.
इस अवसर पर कर्मचारी नेता चौकी निवासी फुलेना यादव के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी .सभा की अध्यक्षता अनिल महतो ने की. मौके पर जनवादी महिला समिति के जिला सचिव प्रमिला देवी, महेंद्र यादव, दयानिधि चौधरी, लोकल कमेटी सचिव दुलीचंद यादव, बंगाली पासवान, महेश सहनी, कृष्णदेव साह, गोपी साह आदि मौजूद थे.