रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में छायी रौनक

बिहारशरीफ (नालंदा) : रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है. बाजारों में रक्षाबंधन के खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. खरीदारों से बाजार गुलजार हो रहा है. जहां बहनें राखी बांधने के लिए खूबरसूरत राखियों की तलाश कर रही हैं, वहीं भाइयों द्वारा अपने बहनों को खुश करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 5:55 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है. बाजारों में रक्षाबंधन के खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है. खरीदारों से बाजार गुलजार हो रहा है.

जहां बहनें राखी बांधने के लिए खूबरसूरत राखियों की तलाश कर रही हैं, वहीं भाइयों द्वारा अपने बहनों को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपहार भी खरीदे जा रहे हैं. हर भाई इस कोशिश में लगा है कि यह रक्षाबंधन उनके बहनों के लिए यादगार साबित हो. हालांकि रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को ड्रेस मेटेरियल देने की पुरानी परंपरा रही हैं. कई भाई बहनों को नेग के रूप में नगद भी देते हैं. अधिकांश युवा वर्ग के लोग अपनी बहनों को उसकी इच्छानुसार कोई वस्तु देना चाहते हैं.

स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी में आयी तेजी

रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए कई भाई अपने बहनों को स्वर्ण आभूषण भी गिफ्ट करने को तैयार हैं. मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलरी के संचालक अतुल रस्तोगी ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर विशेष रूप से युवाओं द्वारा गिफ्ट की जोर-शोर से खरीदारी की जा रही है. खास कर अंगूठी, टॉप्स, कर्णवाली, पायल, बेसर आदि की बिक्री में तेजी आयी है. उन्होंने बताया कि अब रक्षाबंधन पर बहनों को स्वर्णाभूषण आदि देने के प्रचलन में तेजी आयी है.

उपहार देने की परंपरा नयी नहीं है

रक्षाबंधन के मौके पर कोई भी भाई अपनी बहन को खाली हाथ विदा नहीं करता है. परंपरा के अनुसार भाइयों द्वारा अपनी बहनों को कुछ ना कुछ नेग अथवा कपड़े आदि देकर ही विदा करना शुभ माना जाता है. इस धारणा के अनुसार भाइयों द्वारा अपने बहनों को अपनी हैसियत के अनुसार सलवार सूट, साड़ियां आदि जरूरी दी जाती है.

कई भाई ससुराल में रह रही अपनी बहनों के लिए साड़ी-कपड़े, मिठाई आदि लेकर राखी बंधवाने जाने की तैयारी में लगे हैं.

घर से दूर रहने वाली बहनों को खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली बहनों को भाइयों द्वारा मनीऑर्डर द्वारा पैसे भी भेजी जा रही है, जबकि शहरों में रहने वाली बहनों को उनके भाई कुरियर के माध्यम से ड्रेस मेटेरियल से लेकर महंगे आभूषण भी भेज रहे हैं. कई ऐसे भी भाई है जो रक्षाबंधन के दिन अपने बहन के घर पहुंच कर उन्हें अपने हाथों से गिफ्ट देकर सरप्राइज करने का विचार बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version