पटना : पिछले साल सीट छोड़ने वाले जेइइ एडवांस के लिए योग्य नहीं

पटना : जेइइ एडवांस को लेकर आइआइटी दिल्ली ने कई तरह की जानकारियां स्टूडेंट्स के लिए साझा की हैं. जेइइ एडवांस को लेकर छात्रों की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब भी आइआइटी दिल्ली ने जारी किया है. आइआइटी दिल्ली ने कहा है कि पिछले साल जोसा के तहत सीट मिलने के बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:17 AM

पटना : जेइइ एडवांस को लेकर आइआइटी दिल्ली ने कई तरह की जानकारियां स्टूडेंट्स के लिए साझा की हैं. जेइइ एडवांस को लेकर छात्रों की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब भी आइआइटी दिल्ली ने जारी किया है.

आइआइटी दिल्ली ने कहा है कि पिछले साल जोसा के तहत सीट मिलने के बाद भी अगर बिना बताये सीट छोड़ दी गयी है, तो 2020 में आइआइटी में एडमिशन नहीं मिलेगा. इसके साथ ही इस तरह के परीक्षार्थियों को जेइइ एडवांस के योग्य भी नहीं माना जायेगा. लेकिन अगर किसी छात्र ने एनआइटी या अन्य गवर्नमेंट फंडेड संस्थानों में एडमिशन लिया है, तो वे जेइइ एडवांस 2020 के लिए योग्य होंगे. इसके अलावा एडमिशन लेने के बाद बीच में छोड़नेवाले छात्र भी अयोग्य माने जायेंगे. सीट एक्सेप्ट कर ज्वाइन नहीं करनेवाले छात्र भी इस बार आइआइटी में एडमिशन के लिए योग्य नहीं हैं.
अब भाषा का चुनाव करने का ऑप्शन जरूरी नहीं : आइआइटी दिल्ली ने कहा है कि जेइइ एडवांस में स्टूडेंट्स को पेपर-1 व पेपर-2 दोनों में उपस्थित होना जरूरी है. इसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा. एक पेपर में शामिल नहीं होने पर परीक्षार्थी को अनुपस्थित माना जायेगा. परीक्षा के दौरान रफ वर्क के लिए स्क्रिबल पैड उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version