Loading election data...

रहुई में दीवार के मलबे में दबकर बालक की मौत

रहुई (नालंदा) : भागन विगहा ओपी क्षेत्र स्थित ग्राम बनडोह में रविवार की सुबह जमीन में नींव की खुदाई करने के क्रम में मिट्टी का दीवार गिर जाने से सात वर्षीय बालक ऋतिक कुमार की मौत मिट्टी से दब जाने से हो गयी. घटना की खबर मिलते हीं ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

रहुई (नालंदा) : भागन विगहा ओपी क्षेत्र स्थित ग्राम बनडोह में रविवार की सुबह जमीन में नींव की खुदाई करने के क्रम में मिट्टी का दीवार गिर जाने से सात वर्षीय बालक ऋतिक कुमार की मौत मिट्टी से दब जाने से हो गयी.

घटना की खबर मिलते हीं ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता रौशन राम ने बताया कि मेरा सौतेला भाई सतीश राम, कारू राम एवं सौतेली मां उषा देवी से पुरानी मिट्टी की दीवार की मरम्मती के लिए प्रतिदिन झगड़ा हुआ करता था. रविवार को मेरा पुत्र उसी स्थान पर खेल रहा था, लेकिन उक्त लोगों ने लापरवाही से दीवार के बगल से नींव की खुदाई कर दिया, जिसके कारण मेरे बच्चे पर दीवार गिर गयी.

पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज किया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version