Loading election data...

यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल

एकंगरसराय : एकंगरसराय-परबलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़राज बेलदरिया पर गांव के समीप रविवार को एक भैंस को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस मुख्य सड़क पर पलट गयी, जिसमें बस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

एकंगरसराय : एकंगरसराय-परबलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़राज बेलदरिया पर गांव के समीप रविवार को एक भैंस को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस मुख्य सड़क पर पलट गयी, जिसमें बस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बस से दबे एवं घायल लोगों को बस से बाहर निकाल. सूचना मिलते ही एकंगरसराय थाने के थानाध्यक्ष सिंधु शेखर सिंह, संजय कुमार वर्मा समेत कई पुलिस बल के जवान पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.

घायलों में परबलपुर थाने के मठ पर गांव निवासी प्रभु बिंद, हिलसा थाने के होरिल बिगहा गांव निवासी जयश्री देवी, खिजरसराय थाने के होरमा गांव निवासी रवि कुमार, रामजी प्रसाद, नालंदा थाने के जगदीशपुर गांव निवासी उमेश यादव, विजेंद्र यादव, औंगारी थाने के तेलियामई गांव निवासी विनोद कुमार समेत कई महिला पुरुष व बच्चे शामिल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मास्टर मोटरबस बिहारशरीफ से इस्लामपुर की ओर जा रही थी कि मुख्य सड़क पर एक भैंस के सामने आ पहुंची, जिसे बचाने के क्रम में बस मुख्य सड़क पर पलट गयी.

लोगों ने बताया कि चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. कई घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मुख्य सड़क पर बस पलट जाने के कारण घंटों मुख्य मार्ग जाम हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में स्थानीय पुलिस ने पलटी की गयी वाहन को मुख्य मार्ग पर से हटा कर यातायात चालू करवाया.

Next Article

Exit mobile version