21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री विधि से खेती करें किसान : डीएम

* श्री दिवस के अवसर पर कुदाल, खुरपी व हसिया से सम्मानित हुए किसानबिहारशरीफ (नालंदा) : खरीफ मौसम, 2013 के श्री अभियान के तहत रविवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में श्री दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि विभाग के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों सहित जिले के जिला कृषि पदाधिकारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के […]

* श्री दिवस के अवसर पर कुदाल, खुरपी व हसिया से सम्मानित हुए किसान
बिहारशरीफ (नालंदा) : खरीफ मौसम, 2013 के श्री अभियान के तहत रविवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में श्री दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि विभाग के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों सहित जिले के जिला कृषि पदाधिकारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के परामर्शदाता एवं तकनीकी सहायकों ने पंचायतों में जाकर किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया.

बिहारशरीफ प्रखंड की कोरई पंचायत में श्री दिवस का आयोजन कासिमपुर गांव में जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. किसानों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि अब यह बात साबित हो चुकी है कि श्री विधि से धान की खेती करने से उपज बढ़ती है तथा इसमें लागत भी कम आती है.

इसलिए किसानों को धान की खेती श्री विधि से हीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह विधि आसान भी है. इस कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सहायक पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कृषकों से श्री विधि से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे तथा पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वाले किसानों को जिला पदाधिकारी ने कुदाल, खुरपी, हसुआ आदि देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, उप कृषि निदेशक सह नोडल पदाधिकारी नालंदा कृष्ण बिहारी, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें