Loading election data...

पंचाने नदी में जलस्तर बढ़ा, परेशानी बढ़ी

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के बरसाती नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र बारिश होने से जिले के कई नदियों में जल का प्रवाह तेज हो गया है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जिले के दो प्रखंडों गिरियक व रहुई के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गिरियक प्रखंड में सकरी नदी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:21 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के बरसाती नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र बारिश होने से जिले के कई नदियों में जल का प्रवाह तेज हो गया है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जिले के दो प्रखंडों गिरियक व रहुई के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

गिरियक प्रखंड में सकरी नदी में जलस्तर बढ़ने से राजापुर, सतौआ, बेलदरिया गांवों में, जबकि पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से रहुई प्रखंड के रहीमपुर, डीहरा, तुफानगंज, दुलारचंदपुर आदि गांव पानी से घिर गये हैं. पंचाने नदी का पानी बढ़ने से रहुई प्रखंड में दो स्थानों पर जामींदारी बांध व लिंक पथ बह गया है.

इसके कारण कई गांवों के लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है. रहीमपुर-डीहरा के पास लिंक पथ के टूट जाने से गोबरिया एवं रहीमपुर गांवों के हजारों लोगों के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोहराचक गांव के पास बने जमींदारी बांध के टूटने से लोहराचक गांव के लोगों का दूसरे गांवों से संपर्क भंग हो गया है. आठ सौ की आबादी वाला यह गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है.

खिरौना गांव भी पानी से पूरी तरह घिर गया है. बाढ़ का पानी खेतों से होकर बह रहा है. रहुई में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर बिहारशरीफ के डीसीएलआर मो. अफाक अहमद, आपदा प्रभारी मणिभूषण किशोर, रहुई के बीडीओ एवं सीओ ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में टूटे जामीदार बांध एवं लिंक पथ को तुरंत ठीक कराने का निर्देश बीडीओ एवं सीओ को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version