15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजगता से अपराधियों के मंसूबों पर फिरा पानी

बिहारशरीफ(नालंदा) : सिलाव थाना पुलिस अगर सजग नहीं रहती तो अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते. हथियार व कारतूस के साथ सिलाव बाजार की ओर बढ़ रहे अपराधियों ने इस संबंध में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. हालांकि पुलिस अपराधियों द्वारा दी गयी तमाम जानकारियों के आधार […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : सिलाव थाना पुलिस अगर सजग नहीं रहती तो अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते. हथियार व कारतूस के साथ सिलाव बाजार की ओर बढ़ रहे अपराधियों ने इस संबंध में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है.

हालांकि पुलिस अपराधियों द्वारा दी गयी तमाम जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.रविवार को सिलाव थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के नेतृत्व में हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान मारुति कार सवार तीन लोगों को रोका गया,पुलिस को देखते ही एक किसी तरह मौके से फरार हो गया,जबकि दो को पुलिस ने धर-दबोचा.दोनों की तलाशी के क्रम में उनके पास से लोडेड देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

मजे की बात तो यह है कि जिस कार का उपयोग अपराधी कर रहे थे,उससे संबंधित किसी भी तरह का कागजात उनके पास नहीं था.मारुति कार दिल्ली से निबंधित है.पुलिस को शह है कि कार भी चोरी की है. सिलाव थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े दो अपराधियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी है.

पुलिस को शक है कि सभी अपराधी सिलाव बाजार में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.पुलिस उनके लोकल कनेक्शन को खंगाल रही है.पुलिस ने कार पर सवार सिलाव थाना क्षेत्र के घोसतावां गांव निवासी पेंटर पासवान व सूरन पुर गांव निवासी विनय कुमार को गिरफ्तार किया है,जबकि मौके से फरार होने वाले अंकित कुमार की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को क्या अहम जानकारी दी है,इसका खुलासा सिलाव थाना पुलिस द्वारा नहीं किया गया है.थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बस इतना ही बताया कि जांच के बाद कई राज को पुलिस खोलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें