नालंदा में दो छात्रों सहित छह लोगों की डूबने से मौत

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले में बाढ. का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाढ. के पानी में डूब कर मरने वाले छह लोगों के शव बरामद किये गये हैं. हरनौत थाने के मई गांव के पास पानी की तेज धारा में बह जाने से महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 9:30 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले में बाढ. का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाढ. के पानी में डूब कर मरने वाले छह लोगों के शव बरामद किये गये हैं.

हरनौत थाने के मई गांव के पास पानी की तेज धारा में बह जाने से महिला सुनीता देवी सहित मासूम बच्ची मीसा की मौत हो गयी. वह खैरा गांव के ब्रह्मदेव यादव की पत्नी थी. वहीं रहुई थाना क्षेत्र के अहरा खंधा से गुरुवार को पुलिस ने अनिल प्रसाद के पुत्र हिमांशु राज ( नौंवी का छात्र) की लाश बरामद की है. नूरसराय थाने के जगदीशपुर-तियारी गांव के नागेंद्र पासवान के पुत्र पप्पी कुमार उर्फ बड्डी पासवान (12) की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी.

उसका शव विद्यालय से कुछ दूरी पर पानी से भरे गड्ढे से निकाला गया है. वहीं, सोहसराय से जलालपुर मोहल्ले के अनुज कुमार का शव मिला. सरमेरा के मिसिया गांव के मंटू मांझी के 22 वर्षीय पुत्र सोने लाल की बाढ. के पानी में डूब जाने से मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version