नीतीश ने नालंदा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा
बिहारशरीफ/बाढ़ : मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों से कहा कि सरकार बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करा रही है, नियमानुसार सभी […]
बिहारशरीफ/बाढ़ : मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षति का जायजा लिया.
उन्होंने पीड़ितों से कहा कि सरकार बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करा रही है, नियमानुसार सभी पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने चंडी, हरनौत, रहुई, बिहारशरीफ, अस्थावां, बिंद एवं सरमेरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सड़क मार्ग से भ्रमण किया. उन्होंने बाढ़ से अत्यधिक पीड़ित क्षेत्र गोनावां, वीरमपुर, पोआरी, छतियाना, बसनियावां, निजाय, तिसकुरवा, महिमाचक, संदलपुर, बोधनगर, रामपुर, मांदिलपुर, मिर्जापुर, गैवी इतासंग आदि गांव में जाकर बाढ़ की तबाही को देखा.
बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने की पीड़ितों की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार क्षति का आकलन करा रही है. सभी बाढ़ पीड़ितों को नियमानुसार राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने का निर्देश ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्र श्रवण कुमार व डीएम बी कार्तिकेय को दिया. जोरारपुर के ग्रामीणों ने एनएच 30 ए से जोरारपुर जानेवाले रिंग बांध को ऊंचा कर सड़क निर्माण करने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना था कि बांध नीचा रहने से आये दिन बाढ़ के कारण बांध पर से छह फुट पानी बहता है. इसके कारण जोरारपुर, गरभुचक, बस्ती, चेरन, नियामतपुर, श्रीचंदपुर, किचनी गांव की हजारों एकड़ भूमि डूब जाती है. उन्होंने कहा कि टूटे हुए सभी सड़क, पुल-पुलियों और तटबंधों की मरम्मत करायी जायेगी. अब जो भी बांध बनाये जायेंगे, उसमें बाढ़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार स्लूइस गेट का भी प्रावधान किया जायेगा. उन्होंने पटना जिले के बेलछी प्रखंड का भी भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. बेलछी प्रखंड के पास सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है.
सड़क, गृह, फसल, बिजली सभी प्रकार की क्षति का आकलन कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि धैर्य बनाये रखें, सभी बाढ़पीड़ितों तक उचित सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री का नगरनौसा, चंडी, हरनौत समेत सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, पशुपालन विभाग के निदेशक, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नदीम जफर, जदयू जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रो अजीत सहित बड़ी संख्या में जदयू नेता मौजूद थे.