Loading election data...

एक सप्ताह के अंदर बांटे कूपन

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें इंदिरा आवास योजना, सामाजिक आर्थिक जनगणना, आरटीपीएस, विद्युत, जन शिकायत, आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम श्री कार्तिकेय ने सभी सरकारी योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें इंदिरा आवास योजना, सामाजिक आर्थिक जनगणना, आरटीपीएस, विद्युत, जन शिकायत, आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.

डीएम श्री कार्तिकेय ने सभी सरकारी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इस दौरान एक सप्ताह के अंदर कूपन वितरण का कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

डीएम ने सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में विद्युत मीटर लगाने व लंबित विद्युत विपत्र का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया. सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को लंबित डीसी बिल शीघ्र समर्पित करने तथा मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग से प्राप्त मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया.

इंदिरा आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की वितरित राशि का ससमय उपयोग कराने का निर्देश दिया गया, ताकि दूसरी किस्त की राशि वितरित करने में कोई बाधा नहीं आये. सामाजिक आर्थिक जनगणना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने अभियान के अगले चरण के सफल क्रियान्वयन की तैयारी में जुटने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. इस मौके पर डीएसओ अरशद अजीज, सभी एसडीओ, बीडीओ एवं विभिन्न एवं विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version