Loading election data...

बीएसएनएल कर्मियों का प्रदर्शन

बिहारशरीफ (नालंदा) : पेयजल संकट झेल रहे बीएसएनएल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को मंगलवार को आखिर सड़क पर उतरना पड़ा. दर्जनों की संख्या में रहे कर्मियों ने बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर धरना देकर अपने वरीय अधिकारियों से पेयजल समस्या दूर करने की मांग की. इस मौके पर बीएसएनएल के शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : पेयजल संकट झेल रहे बीएसएनएल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को मंगलवार को आखिर सड़क पर उतरना पड़ा. दर्जनों की संख्या में रहे कर्मियों ने बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर धरना देकर अपने वरीय अधिकारियों से पेयजल समस्या दूर करने की मांग की.

इस मौके पर बीएसएनएल के शाखा सचिव विजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल क्वार्टर में लगभग ढाई महीने से जलापूर्ति नहीं होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. लगभग 72 दिनों तक पड़ोसियों से पानी मांग कर किसी प्रकार काम चलाया गया, लेकिन अब पड़ोसी भी पानी देने से मना कर दिये हैं.

मजबूर होकर कर्मियों को सड़क पर उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों की उदासीनता के कारण कर्मियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कर्मियों ने कहा है कि जब तक पेयजल की समस्या दूर नहीं की जायेगी तब तक कार्यालय सरकारी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

धरना में कर्मी शंभु कुमार मिश्र, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजदेव सिंह, मोहन लाल रजक, राज कुमार बिंद, जमील अख्तर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बहादुर सिंह, अनिल कुमार आदि मिल थे.

Next Article

Exit mobile version