नियोजन की प्रक्रिया शुरू
* प्लस टू विद्यालयों में 10 जुलाई तक लिये जायेंगे आवेदनबिहारशरीफ (नालंदा) : शिक्षा विभाग ने प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार से आवेदन लेने का कार्य शुरू कर दिया है. इन विद्यालयों में नियुक्ति के लिए टीइटी पास ट्रेंड अभ्यर्थियों के अलावा अनट्रेंड अभ्यर्थी भी आवेदन दे सकते हैं. आवेदन […]
* प्लस टू विद्यालयों में 10 जुलाई तक लिये जायेंगे आवेदन
बिहारशरीफ (नालंदा) : शिक्षा विभाग ने प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार से आवेदन लेने का कार्य शुरू कर दिया है. इन विद्यालयों में नियुक्ति के लिए टीइटी पास ट्रेंड अभ्यर्थियों के अलावा अनट्रेंड अभ्यर्थी भी आवेदन दे सकते हैं. आवेदन 10 जुलाई तक प्राप्त लिये जायेंगे.
जिला पर्षद एवं नगर निगम क्षेत्र के विद्यालयों के लिए अभ्यर्थी स्थानीय सोगरा स्कूल में आवेदन जमा करेंगे, जबकि नगर पर्षद हिलसा, नगर पंचायत सिलाव के अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र के निर्धारित केंद्रों पर अपना आवेदन जमा करेंगे. जिला पर्षद के प्लस टू विद्यालयों के लिए 396 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में 21 पद रिक्त हैं.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अशोक कुमार सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील ने बताया कि नगर पर्षद, हिलसा में एक व नगर पंचायत सिलाव में एक पद रिक्त हैं, जबकि नगर पंचायत राजगीर व इस्लामपुर में प्लस टू विद्यालयों में एक भी पद रिक्त नहीं है. उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों के लिए टीइटी पास प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित दोनों अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं.