बाढ़ राहत कार्य, सभी योग्य परिवारों को मिलेगी राहत सामग्री
बिहारशरीफ (नालंदा).बाढ़ राहत कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए सरकार द्वारा नालंदा में प्रतिनियुक्त स्पेशल डीएम प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को चंडी, हरनौत एवं रहुई प्रखंडों में चल रहे राहत शिविरों का निरीक्षण किया. चंडी प्रखंड के मध्य विद्यालय गौढ़ापर स्थित राहत वितरण शिविर में वितरण की धीमी गति को देख उन्होंने इसे […]
बिहारशरीफ (नालंदा).बाढ़ राहत कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए सरकार द्वारा नालंदा में प्रतिनियुक्त स्पेशल डीएम प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को चंडी, हरनौत एवं रहुई प्रखंडों में चल रहे राहत शिविरों का निरीक्षण किया. चंडी प्रखंड के मध्य विद्यालय गौढ़ापर स्थित राहत वितरण शिविर में वितरण की धीमी गति को देख उन्होंने इसे तेज करने का निर्देश दिया. इसके लिए वितरण शिविर में मौजूद अधिकारियों को काउंटर संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. राहत कार्य में उदासीनता बरतने पर चंडी के सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हरनौत के पंचायत भवन किचनी पर में राहत कार्य की समीक्षा करते हुए स्पेशल डीएम ने कहा कि वितरण स्थल वहां बनाया जाना चाहिए, जहां आवागमन में सुविधा हो तथा सुबह से शाम तक बिना रोके राहत वितरण जारी रखे. उन्होंने बाढ़ राहत खाद्यान्न का वितरण किसी भी हालत में डीलर के माध्यम से नहीं होगा.
उन्होंने सभी बीडीओ को वितरण शिविर लगा कर ही खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए वितरण स्थल एवं वितरण की तिथि का व्यपक प्रचार-प्रसार किया जाय. उन्होंने मिड डे मील के प्रभारी पदाधिकारी को एमडीएम से संबंधित ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से वितरण स्थल तक खाद्यान्नों को पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पोआरी में कुछ लोगों ने सर्वेक्षण सूची में नाम नहीं होने की शिकायत की. उन्होंने हरनौत के बीडीओ को ऐसे मामलों की जांच कर छूटे हुए योग्य परिवारों को भी राहत वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.