गर्भवती महिला ने रास्ते में ही बच्चे को दिया जन्म
बिहारशरीफ (नालंदा) : अस्थावां प्रखंड अंतर्गत अबदुल्हीचक निवासी परीक्षण पासवान की पत्नी को अस्पताल जाने के क्रम में आम रास्ते पर ही बच्च पैदा हो गया. साथ में पैदल चल रही बुजुर्ग सास के द्वारा किसी प्रकार बच्चे को संभाला गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उक्त महिला को अस्थावां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : अस्थावां प्रखंड अंतर्गत अबदुल्हीचक निवासी परीक्षण पासवान की पत्नी को अस्पताल जाने के क्रम में आम रास्ते पर ही बच्च पैदा हो गया. साथ में पैदल चल रही बुजुर्ग सास के द्वारा किसी प्रकार बच्चे को संभाला गया.
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उक्त महिला को अस्थावां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां जच्च-बच्च दोनों स्वस्थ है. उक्त घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि गांव-गांव को सड़क से जोड़ने के सारे सरकारी वायदे गोटिया तथा अबदुल्हीचक गांवों में झूठे साबित हो रहे हैं. वर्षो से ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलनों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा.
इसी का नतीजा है कि प्रसूति महिला को भी अस्पताल पैदल जाना पड़ रहा है. यहां तक साइकिल पहुंचना मुश्किल है तो फिर एंबुलेंस कैसे पहुंचेगा. बीमार व्यक्तियों को अक्सर खाट पर लाद कर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.