Loading election data...

जाम में फंस कर कराहते रहे लोग

नालंदा : स्थानीय बड़ी पहाड़ी मोड़ के पास बियावानी एवं कखड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत की मांग को लेकर एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया. वहीं स्थानीय 17 नंबर के पास सोहडीह एवं सलेमपुर के ग्रामीणों ने एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया. अस्थावां के नेपुरा सोयवा पुल के पास मालती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 5:19 AM

नालंदा : स्थानीय बड़ी पहाड़ी मोड़ के पास बियावानी एवं कखड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत की मांग को लेकर एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया. वहीं स्थानीय 17 नंबर के पास सोहडीह एवं सलेमपुर के ग्रामीणों ने एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया.

अस्थावां के नेपुरा सोयवा पुल के पास मालती एवं बलवापर के ग्रामीणों ने एनएच 82 बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया. इसी प्रकार चंडी के माधोपुर बाजार स्थित एनएच 30 ए को स्थानीय लोगों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक जाम रखा. नूरसराय के अंधना मोड़ के पास बिहारशरीफ-चंडी मार्ग को अंधना पंचायत के ग्रामीणों ने राहत सामग्री जल्द वितरण करने की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया की लापरवाही के कारण वे लोग बाढ़ राहत सामग्री से वंचित हो गये है. एसडीओ, डीएसपी, सीओ, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के काफी देर तक मान-मनौअल के बाद भी नाराज ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे. नाराज ग्रामीणों ने मुखिया का पुतला जला कर जाम को समाप्त किया. इसी प्रकार हरनौत प्रखंड कार्यालय के पास मुढ़ारी गांव के बाढ़ कुप्रभावित लोगों ने राहत वितरण की मांग को लेकर धरना दिया.

इस बाबत ग्रामीणों का कहना था कि एनएच 31 पर बंगला पर गांव के पास पानी की निकासी के लिए पुल खोलने का आदेश दिया था. इसके बाद प्रशासन द्वारा बंगला पर के ग्रामीणों को डीजल इंजन व सीडी से पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए उन्हें केरोसिन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि प्रति डीलर 10 लीटर केरोसिन वसूले जाने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं दिया गया है.

एनएच 31 को खरूआरा गांव के पास चेरों पंचायत के गोसाइ बिगहा के लोगों ने राहत वितरण की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक जाम कर दिया. इसी प्रकार नूरसराय प्रखंड के रसलपुर मोड़ के पास बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण सभी लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. अजनौरा गांव के पास भी ग्रामीणों ने इसी मार्ग को घंटों जाम कर दिया. अहियापुर पुल के पास दह पर एवं सरगांव के ग्रामीणों ने करीब छह घंटे तक बिहारशरीफ-एकंगरसराय रोड को जाम कर दिया.

इसी प्रकार केवई, करण बिगहा मोड़ एवं सुंदर बिगहा के पास भी बाढ़ राहत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया. इस सड़क जाम से जिले की पुलिस दिन भर हलकान होती रही. जाम की सूचना पर पुलिस इधर से उधर दौड़ती रही और नाराज लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का अनुरोध करते रहे. पुलिस कई जगहों पर बेवजह सड़क जाम किये जाने को गंभीरता से लेते हुए जाम करनेवाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version