Loading election data...

आज से शिविर लगा कर मिलेगा विद्युत कनेक्शन

बिहारशरीफ (नालंदा) : आबादी के हिसाब से जिले में विद्युत उपभोक्ता नहीं हैं. विद्युत विभाग जिले में 12 से 19 सितंबर तक विद्युत कनेक्शन शिविर लगाने जा रहा है. विद्युत विभाग के नालंदा अंचल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जेपीएन सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डिवीजन वाइज आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 5:05 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : आबादी के हिसाब से जिले में विद्युत उपभोक्ता नहीं हैं. विद्युत विभाग जिले में 12 से 19 सितंबर तक विद्युत कनेक्शन शिविर लगाने जा रहा है. विद्युत विभाग के नालंदा अंचल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जेपीएन सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डिवीजन वाइज आयोजित होनेवाले शिविर में इच्छुक लोगों को हाथों-हाथ कनेक्शन दिया जायेगा. अच्छी खबर यह है कि शिविर में आवेदन फीस व सिक्यूरिटी मनी नहीं ली जायेगी.

कनेक्शन लेनेवालों से केवल लेबरचार्ज के रूप में 400 रुपये लिये जायेंगे. आवेदन फीस व सिक्यूरिटी मनी प्रथम बिजली बिल जारी होने पर दो किस्तों में चार्ज की जायेगी. शिविर में विद्युत कनेक्शन के लिए आनेवाले लोगों को वोटर आइकार्ड, निवास प्रमाणपत्र एवं अपना फोटो लेकर आना होगा. विद्युत विभाग ने नालंदा जिले में शिविर के माध्यम से तीन हजार व नवादा जिले में दो हजार लोगों को नया कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. इन कैंपों में विद्युत लोड भी बढ़ाया जायेगा. इच्छुक लोग अपना विद्युत लोड बढ़ाने के लिए भी आवेदन दे सकते हैं. नया विद्युत कनेक्शन देने के साथ ही विभाग बिजली चोरी करनेवालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान भी चलाया जायेगा. जिन मकानों पर बिजली बिल बकाया होगी, वहां के लिए कनेक्शन के आवेदन फॉर्म का निष्पादन इन शिविरों में तत्काल नहीं किया जायेगा. इसके लिए वैसे लोगों को 20 दिन का समय दिया जायेगा.

विद्युत विभाग द्वारा आयोजित होनेवाले इन कनेक्शन कैंपों की जानकारी जिला प्रशासन, संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी दी जायेगी. जिससे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके.

Next Article

Exit mobile version