Loading election data...

21 को होगा इंटरव्यू

* बहाल होंगे 40 एसएमएस व 20 बीटीएम* नियोजन के इच्छुक अभ्यर्थी हाथोंहाथ लेकर आयेंगे आवेदनबिहारशरीफ (नालंदा) : कृषि विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व इन योजनाओं का लाभ सही लोगों को दिलाने के लिए जिले में 40 एसएमएस व 20 ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर बहाल होंगे. इसके लिए स्थानीय आत्मा के सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

* बहाल होंगे 40 एसएमएस व 20 बीटीएम
* नियोजन के इच्छुक अभ्यर्थी हाथोंहाथ लेकर आयेंगे आवेदन
बिहारशरीफ (नालंदा) : कृषि विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व इन योजनाओं का लाभ सही लोगों को दिलाने के लिए जिले में 40 एसएमएस व 20 ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर बहाल होंगे. इसके लिए स्थानीय आत्मा के सभागार में 21 जून को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा.

नियोजन के इच्छुक अभ्यर्थी उसी आवेदन के साथ परियोजना निदेशक आत्मा नालंदा के कार्यालय में लेकर आयेंगे. इस इंटरव्यू के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 22 जून को नियोजन पत्र निर्गत किया जायेगा. एसएमएस के पद पर बहाल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कृषि स्नातक की उपाधि अनिवार्य होगी. इसके साथ ही बिहार सरकार के कृषि विभाग में अनुबंध पर एक से कम एक वर्ष तक कार्य करने का अनुभव रखनेवालों को प्राथमिकता दी जायेगी.

बहाल होनेवाले एसएमएस को प्रतिमाह साढ़े आठ हजार रुपये मानदेय के रूप में दिये जायेंगे. प्रत्येक प्रखंड में दो एसमएस की बहाली होनी है. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर की अनुबंध पर बहाली होगी. ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पद है.

बीटीएम के पद पर बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता कृषि स्नातक ही है, लेकिन कृषि स्नातकोत्तर की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थियों को इस पद पर बहाली में प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा इस पद पर बहाल होने के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग में दो साल तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

बीटीएम को प्रतिमाह 16 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिये जायेंगे. एसएमएस व बीटीएम दोनों के लिए 21 जून को आत्मा के सभागार में इंटरव्यू लिया जायेगा. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा. नियोजन के इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों व आवेदन के साथ निर्धारित तिथि को आत्मा के सभागार में उपस्थित हो सकते हैं.

* ‘‘कृषि योजनाओं को कारगर तरीके से लागू करने व इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विषयवस्तु विशेषज्ञों व ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर की नियुक्ति की जा रही है. हटाये गये विषयवस्तु विशेषज्ञों के स्थायी नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत आत्मा परियोजना के तहत इनकी नियुक्ति की जा रही है.’’
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा

Next Article

Exit mobile version