15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे

बिहारशरीफ(नालंदा) : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को रिश्वत लेते नगर थाना में पदस्थापित दारोगा मो.जफरूल्ला खां गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी नगर थाना के इनके सरकारी आवास से संध्या साढ़े पांच बजे की गयी. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस उपाधीक्षक कनिष्क महाराज ने बताया कि श्री खां शहर के मीरदाद मोहल्ला […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को रिश्वत लेते नगर थाना में पदस्थापित दारोगा मो.जफरूल्ला खां गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी नगर थाना के इनके सरकारी आवास से संध्या साढ़े पांच बजे की गयी. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस उपाधीक्षक कनिष्क महाराज ने बताया कि श्री खां शहर के मीरदाद मोहल्ला निवासी परवेज आलम से उनके पासपोर्ट सत्यापन के एवज में दो हजार रुपये की मांग की थी.

इस बात लिखित जानकारी शिकायत कर्ता द्वारा पांच दिन पूर्व निगरानी विभाग पटना के कार्यालय में आकर दी थी. शिकायत के आलोक में जब इस बात की जांच निगरानी द्वारा की गयी तो शिकायत सत्य साबित हुआ. सोमवार को तय समय के अनुसार शिकायत कर्ता ने ज्योंही रिश्वत की राशि दारोगा को दी,तभी वहां पर पूर्व से मौजूद निगरानी की टीम ने दारोगा को रिश्वत के पांच-पांच सौ के चार नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

शिकायत कर्ता ने बताया कि नगर थाने के दारोगा मो.जफरूल्ला खां पिछले छह दिनों से पासपोर्ट सत्यापन को लेकर परेशान कर रहे थे. उनके द्वारा इस काम के बदले 25 सौ रुपये की मांग की गयी थी,जिसे बाद में वह दो हजार पर मान गये थे.निगरानी की टीम दारोगा के संबंध में आवश्यक साक्ष्य से संबंधित कागजात तैयार कर अपने साथ पटना ले कर चली गयी.टीम में अपर सहायक पुलिस उपाधीक्षक के अलावे इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह,अमित कुमार,योगेंद्र सिंह सिपाही राघव मिश्रा,राशिद इमाम व संतुल कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें