गैंगरेप का दूसरा आरोपित धराया

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के दूसरे आरोपित शिशुपाल को हिलसा थाना पुलिस ने सोमवार को जिले के करायपरशुराय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तीसरे आरोपित मिथिलेश की तलाश जारी है. इस बात की जानकारी हिलसा थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 1:24 AM

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के दूसरे आरोपित शिशुपाल को हिलसा थाना पुलिस ने सोमवार को जिले के करायपरशुराय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में तीसरे आरोपित मिथिलेश की तलाश जारी है. इस बात की जानकारी हिलसा थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कांड दर्ज होने के बाद से ही प्रयासरत थी. यह पुलिस को चकमा दे रहा था.

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी कर ली गयी. इस मामले में हिलसा थाना पुलिस द्वारा इस कांड में मनीष कुमार नामक युवक को कांड दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. यहां बता दें कि छह सितंबर को हिलसा क्षेत्र से तीन युवकों द्वारा एक नाबालिग स्कूली छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों द्वारा पुन:17 सितंबर को उक्त छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया गया,जिसके बाद छात्रा ने पुलिस के समक्ष उक्त तीनों के खिलाफ कांड दर्ज करा कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

बताया जाता है कि वारदात के बाद छात्रा भय से इस बात की जानकारी किसी को नहीं दे सकी थी.गिरफ्तार अपराधी हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बिगहा गांव का रहने वाला है,जबकि तीसरा आरोपित मिथलेश उसका साला है.

* माले ने निकाला विरोध मार्च

चमर विगहा गैंगरेप के खिलाफ भाकपा (माले) के बैनर तले सैकड़ों महिला-पुरुषों ने सोमवार को विरोध मार्च निकाला. इसमें शामिल लोगों द्वारा फरार आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा पीडि़त परिवार के जान-माल की सुरक्षा करने की मांगों से संबंधित नारेबाजी की जा रही थी. प्रतिरोध मार्च हिलसा के काली स्थान से शुरू हुआ और मुख्य सड़क से होते हुए योगीपुर मोड़ के पास पहुंचा. इसके बाद यहां प्रदर्शनकारियों की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के नालंदा जिला सचिव मित्रानंद सिंह ने कहा कि बिहार में जदयू की सरकार सभी मोरचे पर फेल हो चुकी है. छात्राओं,महिलाओं व महादलितों को सुरक्षा देने में विफल हो चुकी इस सरकार के शासन काल में सर्वत्र अराजकता का माहौल बना हुआ है.

चमरविगहा गांव के 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर पटना में उसके साथ गैंगरेप की घटना घटी थी. इसके बाद दूसरी बार भी रेप का प्रयास किया गया. आरोपितों के भय व आतंक के बीच पीडि़ता द्वारा काफी हिम्मत जुटा कर थाने में प्राथमिकी तो दर्ज करा दी गयी. लेकिन अपराधियों द्वारा अब उनके परिवार को जान से मार देने की लगातार धमकी दी जा रही है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ता जा रहा है.

माले नेता ने कहा कि इस गैंगरेप की घटना में शामिल तीनों युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है.लेकिन शेष शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हिलसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं तथा उसके अभिभावकों के बीच भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है. माले नेता ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा एवं पीडि़त परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की है. सभा को माले के कार्यालय सचिव चुन्नू चंद्रवंशी,कम्मू राम,शिवशंकर प्रसाद,मुन्नी लाल यादव आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version