Loading election data...

गैंगरेप की पीड़िता से मिले सांसद

हिलसा (नालंदा):नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से उनके पैतृक गांव चरम बिगहा में जाकर मुलाकात की. इस दौरान सांसद श्री कुमार ने कहा कि यह बेहतर शर्मनाक घटना है. इसमें संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का वे भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:41 AM

हिलसा (नालंदा):नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों से उनके पैतृक गांव चरम बिगहा में जाकर मुलाकात की. इस दौरान सांसद श्री कुमार ने कहा कि यह बेहतर शर्मनाक घटना है. इसमें संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का वे भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सभी आरोपियों को अविलंब कठोर सजा दिलाने को कहा. सांसद ने कहा कि इस घटना की पीड़िता को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उसकी पढ़ाई एवं शादी के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा.

उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से भी पीड़िता व परिजनों के मनोबल बढ़ाने में हर संभव सहयोग की अपील की है. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद ने बताया कि गैंगरेप की घटना में शामिल मनीष कुमार तथा शिुशपाल कुमार नामक दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपित मिथलेश यादव ने पुलिस दबिश में आत्मसमर्पण कर दिया है.

उन्होंने हवालात में बंद तीनों आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों से अनुरोध किया जा चुका है. सांसद ने बताया कि घटना की जितनी निंदा की जाय कम है. पुलिस प्रशासन को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि सभी छात्रएं निर्भय होकर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से जायें. सांसद के साथ युवा जदयू महिला मोरचा की प्रखंड अध्यक्ष अर्चना चौबे, रीना राय, जदयू नेता विनोद कुमार, जैनेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version