जिले में छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक शिक्षक नियोजन के क्रम में पांचवें चरण के तहत किये गये नियोजन के बाद भी पद रिक्त रह जाने के कारण छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. माध्यमिक पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भी नियोजन किया जायेगा. पुस्तकालयाध्यक्ष के नियोजन के लिए जिला स्तर पर […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : जिले के उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक शिक्षक नियोजन के क्रम में पांचवें चरण के तहत किये गये नियोजन के बाद भी पद रिक्त रह जाने के कारण छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. माध्यमिक पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर भी नियोजन किया जायेगा. पुस्तकालयाध्यक्ष के नियोजन के लिए जिला स्तर पर कैंप का आयोजन आठ अक्तूबर से शुरू हो रहा है.
उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक नियोजन के लिए कैंप का आयोजन नौ अक्तूबर से शुरू होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. डीइओ कार्यालय, जिला पर्षद व नगर निगम के सूचना पट्ट पर मेधा सूची चिपका दी गयी है.
इसके अलावा एनआइसी के वेबसाइट पर भी मेधा सूची जारी कर दी गयी है. इस नियोजन की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना रणविजय सिंह ने बताया कि लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची पूर्व प्रकाशित मेधा सूची में जिस क्रम तक अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ था, इसके बाद के क्रम से ली गयी है. माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची प्रथम चरण से पांचवें चरण तक के नियोजन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को भी इस मेधा सूची में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में लाइब्रेरियन के तीन पद रिक्त हैं. इसके अलावा जिला पर्षद में लाइब्रेरियन के 15 पद हैं. नगर निगम प्लस टू में छह शिक्षकों का पद रिक्त है, लेकिन इन पदों के लिए कोई अभ्यर्थी नहीं है.
नगर निगम माध्यमिक शिक्षक के चार एवं जिला पर्षद प्लस टू के 252 पद रिक्त हैं. इन पदों के लिए नियोजन कैंप का आयोजन आठ अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक स्थानीय नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस नियोजन में अभ्यर्थियों को शपथ-पत्र देना होगा कि वे पूर्व में किसी नियोजन इकाई में नियोजित नहीं हुए हैं.