जिले में पुलिस ने तैयार की पचास नक्सलियों की सूची

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. इस योजना का कार्यक्षेत्र नक्सलग्रस्त क्षेत्र है.योजना को सफल बनाने को लेकर एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.अपनी इस सकारात्मक मुहिम को पुलिस विभाग ने गति देना प्रारंभ कर दिया है. नालंदा पुलिस ने वैसे पचास नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 1:57 AM

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. इस योजना का कार्यक्षेत्र नक्सलग्रस्त क्षेत्र है.योजना को सफल बनाने को लेकर एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.अपनी इस सकारात्मक मुहिम को पुलिस विभाग ने गति देना प्रारंभ कर दिया है.

नालंदा पुलिस ने वैसे पचास नक्सलियों की सूची तैयार की है,जिन्होंने नक्सली क्रियाकलापों में अपनी अहम भागीदारी निभायी है.पुलिस का खुफिया तंत्र इन पचास नक्सलियों के नाम,उनके पते,वर्तमान में किये जा रहे उनके द्वारा काम सहित अन्य तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में पसीना बहा रही है.वैसे नक्सलियों के नाम भी इस सूची में जोड़े गये हैं,जिनकी गतिविधियां बीस वर्ष पूर्व नक्सली संगठनों से रहे हैं.पुलिस महकमा उनके संबंध में एक-एक गोपनीय सूचनाएं रख रही है. यहां तक की कुछ ऐसे नक्सली जो फिलहाल जेल में बंद हैं,उन्हें भी अनदेखा नहीं किया जा रहा है.वैसे नक्सलियों की भी तलाश की जा रही है,जो दूसरे जिले के होते हुए कभी नालंदा में बड़ी नक्सली वारदात कर पुन:अपने जिले में लौट गये हैं.उक्त सभी तथ्यों की पुष्टि करते हुए नालंदा के सहायक पुलिस अधीक्षक विभाष कुमार ने बताया कि पुलिस का यह अभियान नक्सल क्रियाकलापों से जुड़े लोगों को मुख्य धारा में लाने को लेकर किया जा रहा है.

नक्सली क्षेत्रों का वरीय पुलिस पदाधिकारी करेंगे भ्रमण:पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गयी इस योजना में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिले के एसडीपीओ से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी भ्रमण करेंगे.संबंधित पुलिस पदाधिकारी नक्सलियों के परिवार से मिल कर उन्हें यह समझाने का प्रयास करेंगे कि उनके परिवार के वैसे सदस्य जो नक्सली संगठन में बने हैं,उन्हें वह समझा कर उन्हें मुख्य धारा में लौटने को कहें.पुलिस पदाधिकारी इससे संबंधित सरकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को प्रतिबंधित संगठन के बारे में विस्तृत जानकारियां दी जायेगी. ऐसे संगठनों से जुड़ कर भविष्य में होने वाली खामियों एवं बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव की पूरी जानकारी मुहैया करायी जायेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के टीन एजर्स पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. नालंदा पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कुछ गांवों की पहचान कर अपना यह अभियान शुरू कर दिया है.इसके लिए सीमावर्ती जिले की पुलिस से भी मदद ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version