बिहारशरीफ (नालंदा) : न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका है. बेंच और बार के समन्वित प्रयास से जिले में न्यायिक व्यवस्था को मजबूती मिली है तथा न्याय प्रणाली के प्रति आम लोगों का विश्वास बढ़ा है.
उक्त बातें तृतीय तदर्थ न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में विदाई समारोह में कहीं. इस मौके पर चतुर्थ तदर्थ न्यायाधीश जितेंद्र मिश्र ने नालंदा बार के सदस्यों के सहयोगात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा कि वकीलों के सहयोग की वजह से हीं यहां पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारियों को बिना कोई परेशानी के न्यायिक कार्यो को निष्पक्ष रूप से संपादित करने का मौका मिलता है.
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सचिव किशोरी प्रसाद, कमलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे. गुरुवार को न्यायाधीश श्री सिंह व श्री मिश्र के अलावा पंचम तदर्थ न्यायाधीश डीएन यादव ने कार्य भार सौंप कर नये पदस्थापना स्थल में योगदान के लिए विरमित हो गये.
वहीं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को हीं प्रभार सौंप दिया था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी केबी पांडेय भी 15 जून को अपना कार्यभार सौंपेंगे. वहीं जिला जज आशुतोष कुमार सिंह इस तरह माह के अंत में सेवा से अवकाश ग्रहण करेंगे. न्यायिक पदाधिकारियों के एक साथ इतनी संख्या में स्थानांतरण का असर न्यायिक कार्यो पर पड़ना तय माना जा रहा है.