Loading election data...

जिले में हैं 256 निबंधित सहकारी समितियां

बिहारशरीफ (नालंदा) : गृह विभाग द्वारा 22 मई, 2013 की अधिसूचना जारी कर बिहार स्वावलंबी सहकारी समितियों के निर्वाचन का दायित्व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को सौंपा गया है. उक्त आशय की जानकारी नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सहकारी स्वावलंबी समितियों का निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : गृह विभाग द्वारा 22 मई, 2013 की अधिसूचना जारी कर बिहार स्वावलंबी सहकारी समितियों के निर्वाचन का दायित्व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को सौंपा गया है. उक्त आशय की जानकारी नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि सहकारी स्वावलंबी समितियों का निर्वाचन कराने की व्यवस्था पूर्व में सरकारी स्तर पर नहीं था. सहकारी समितियों द्वारा पांच साल पर स्वयं चुनाव कराया जाता था. उपयरुक्त अधिसूचना के आलोक में जिले में 1996 से अब तक सभी निबंधित स्वावलंबी सहकारी समितियों की सूची तैयार कर ली गयी. आगे की कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

निदेशक श्री कुमार ने बताया कि जिले में कुल 256 निबंधित सहकारी समितियां हैं. इनमें से जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा 123 स्वावलंबी सहकारी समितियों का निबंधन है. हिलसा अनुमंडल में 13 जबकि बिहारशरीफ अनुमंडल में 120 सहकारी समितियों का निबंधन हैं.

प्राधिकार द्वारा समितियों से संबंधित विभिन्न जानकारियां मांगी गयी हैं. इनमें समितियों का नाम, पता, निबंधन संख्या, समिति के सदस्यों की संख्या, प्रखंड का जाम, विगत निर्वाचन की तिथि, निर्वाचन देयता की तिथि, समिति अबक्रमित है या नहीं, उपविधि के अनुसार प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों की संख्या आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version