बैंक में जमा करने आये ग्राहक के पांच लाख रुपये ले उड़े
बिहारशरीफ (नालंदा) : नयी सराय मोहल्ले स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार को पैसा जमा करने के लिए आये बिंद थाने के उतरथू गांव निवासी रंजय कुमार के बैग की चेन काट कर उचक्के पांच लाख रुपये ले भागे. रंजय कुमार पत्नी व साले के साथ रुपये जमा करने के लिए एसबीआइ […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : नयी सराय मोहल्ले स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार को पैसा जमा करने के लिए आये बिंद थाने के उतरथू गांव निवासी रंजय कुमार के बैग की चेन काट कर उचक्के पांच लाख रुपये ले भागे.
रंजय कुमार पत्नी व साले के साथ रुपये जमा करने के लिए एसबीआइ के मेन ब्रांच में आया था. पीड़ित रंजय कुमार ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.