Loading election data...

स्वास्थ्य बीमा का मिले लाभ

बिहारशरीफ : समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस मौके पर डीएम श्री कार्तिकेय ने जिले के सरकारी अस्पतालों में इस योजना के तहत जारी हेल्थ स्मार्ट कार्ड पर बीपीएल परिवार के रोगियों के इलाज की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

बिहारशरीफ : समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

इस मौके पर डीएम श्री कार्तिकेय ने जिले के सरकारी अस्पतालों में इस योजना के तहत जारी हेल्थ स्मार्ट कार्ड पर बीपीएल परिवार के रोगियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गरीबों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है.

बैठक में योजना के सलाहकार आरपी खेतान ने कहा कि इस योजना का लाभ सही लोगों को मिले, इसके लिए योजना के क्रियान्वयन पर लगातार निगरानी रखने की जरूरत है. योजना से जुड़े आइसीआइसीआइ लोंबार्ड बीमा कंपनी के स्थानीय प्रबंधक आदिब अनवर ने बताया कि जिले में 36 निजी एवं 5 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ स्मार्ट कार्ड पर इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है.

बीमा कंपनी द्वारा अब तक इस योजना के तहत करीब सात हजार मरीजों के इलाज पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इस दौरान योजना के क्रियान्वयन में सुधार के लिए विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी जानकारी भी दी गई. इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक सह योजना के नोडल पदाधिकारी जिऊत सिंह, डॉ. धनंजय कुमार, रवि शंकर, शंभु पांडेय सहित बीमा कंपनी के कई प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version